मंगलवार, 12 जुलाई 2011

अंधेरों के ये आँसू

कोई मुझको बता दे ये , कहाँ जाऊं , किधर जाऊं |
जो कुछ है खो गया मुझसे , कहाँ ढूँढू , कहाँ पाऊं ||
मैं दुनिया के उजालों में , मचल कर गीत गाता हूँ |
अंधेरों के ये आँसू ,कहाँ किसको मैं दिखलाऊँ ||
जो पीड़ा , जो वेदना , जो तृष्णा , छिपी है ह्रदय के भीतर |
मैं वो पीड़ा , वो सिसकी , कैसे अधरों पे ले आऊँ ||
कभी जो मित्र थे मेरे , पहुँच से दूर जा पहुँचे |
अपनी पहुँच को उनकी पहुँच तक , मैं आखिर कैसे पहुँचाऊँ ||
जब यारों का जमघट था , महफ़िलें खूब सजती थीं |
आज जब बिलकुल तनहा हूँ , कैसे महफ़िल मैं सजाऊँ ||
मैं भी अज्ञानी ठहरा जो , रेत को कस कर पकड़े था |
आज जब हाथ खाली है , तो दोषी किसको ठहराऊँ ||
कोई मुझको बता दे ये , कहाँ जाऊं , किधर जाऊं |
जो कुछ है खो गया मुझसे , कहाँ ढूँढू , कहाँ पाऊं ||